पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू की कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत
पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू
- सिद्धू का जन्म 02 अप्रैल, 1984 को मुक्तसर, भारत में हुआ था।
- ये मूल रूप से मुंबई, महाराष्ट्र, भारत के निवासी थे।
- इनका मुख्य व्यवसाय अभिनय करना था इन्होने बहोत सी पंजाबी फिल्मों में अभिनेता के रूप में कार्य किया।
- इनकी प्रमुख फ़िल्में: रमता जोगी, रंग पंजाब, ज़ोरा 10 नम्बरिया इत्यादि।
नहीं रहे दीप सिद्धू............
- मंगलवार रात को सिद्धू की स्कॉर्पिओ कार कुंडली बॉर्डर के पास हादसे की शिकार हो गई। बताया जा रहा है की उस वक़्त उस गाडी में दीप सिद्धू के साथ उनकी गर्ल फ्रेंड भी मौजूद थी। गाड़ी की टक्कर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से हुई थी। घटना के वक़्त सिद्धू खुद गाडी चला रहे थे। इसी कारन उनकी मौके पर ही मौत हो गई लेकिन उनकी गर्ल फ्रेंड जो दूसरी साइड बैठी थी, गंभीर रूप से घ्याल हो गई हैं।
- पुलिस की मुताबिक जब हादसे के दौरान 22 टैरी ट्रक खड़ा नहीं था बल्कि केएमपी पर दौड़ रहा था। हादसा इतना जबरदस्त था की गाड़ी 20 से 25 मीटर तक घिसट गई थी और गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह से ट्रक के अंदर घुस गया था।
- पुलिस को उनकी महिला मित्र से ज्यादा कुछ नहीं पता चला क्योंकी उस महिला का कहना है की जब हादसा हुआ तो इनकी आँख लग गई थी। पुलिस अभी इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिस क्र रही है। लेकिन अभी तक ऐसा कोई सबूत पुलिस को नहीं मिला है जिससे यह साबित हो की यह कोई हादसा नहीं बल्कि एक साजिस थी।
हादसे से पहले.........
- हादसे से पहले सिद्धू अपनी महिला मित्र के साथ गरुग्राम के होटल ओबरॉय में ठहरे हुए थे। करीब शाम 7:30 बजे वो गुरुग्राम से निकलकर बादली टोल के बाद केएमपी का रस्ता पकड़ा और खरखौदा के पास पहुंचते ही हादसा हो गया।
- गाड़ी खुद सिद्धू जी चला रहे थे और पुलिस की मुताबिक गाडी स्कार्पियो, राजस्थान की थी।
किसान आंदोलन की सुर्खियों में भी सिद्धू..........
- किसान आंदोलन की दौरान सिद्धू ने सिंधु बॉर्डर पर अपना अलग मंच बना लिया था और उनके अधिकांश भाषण किसान से नहीं बल्कि भारतीय संविधान और राजनीती से जुड़े हुए थे। इसी करना किसानों ने उनको अपने से अलग कर लिया।
No comments:
Post a Comment