हरियाणा: खालिस्तान संगठन के चार आरोपी पकडे, चारों को कोर्ट में पेश, भेजा 8 दिन के रिमांड पर,
हरियाणा के सोनीपत में आतंकी संगठन खालिस्तान के साथ मिलकर खालिस्तान के चार आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस के मुताबिक इनमे से तीन को जुआं गांव से और एक को सोनीपत से शाम को गिरफ्तार किया
हरियाणा के सोनीपत से पुलिस ने खालिस्तान से जुड़े चार आतंकियों को पकड़ा। इन्हे पकड़ने के लिए पुलिस खालिस्तान से जुड़कर इनके बारे में पूरी जनकारी निकालकर इनको गिरफ्तार किया। जन्म से तीन को सोनीपत के जुआं गांव से और एक को देर शाम सोनीपत से गिरफ्तार किया गया। गिरफ़्तारी के बाद इन चारो को रविवार के दिन ड्यूटी मजिस्ट्रेट ऐसीजेएम प्रिय गुप्ता की कोर्ट में पेश किया गया। जहा पर प्रिया गुप्ता के फैसले अनुसार इनको आठ दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। क्राइम ब्रांच की टीमें इनसे लगातार पूछताछ कर रही है।
गिरफ़्तारी के बाद सामने आया की ये सभी सोशल मीडिया की सहायता से खालिस्तान टाइगर फाॅर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के साथ जुड़े हुए थे। पुलिस के अनुसार इनके पास से एक एके-47 बन्दूक, 4 विदेशी पिस्तौल, एक देशी पिस्तौल और 56 जिन्दा कारतूस भी बरामद किये। पंजाब पुलिस और ख़ुफ़िया एंजेंसी द्वारा मिले आर्डर और खबर के आधार पर पुलिस ने इनको पकड़ा।
मकसद:
मिली जानकारी के अनुसार चारों पाकिस्तान, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में बैठे आतंकियों से संपर्क में थे। एसपी राहुल शर्मा ने बताया की पंजाब पुलिस और ख़ुफ़िया एजेंसीज ने जानकारी दी की सागर नाम का आतंकी देशद्रोही गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सोनीपत में रह रहा है। खबर मिलते ही सोनीपत में पुलिस ने कार्यवाही शुरू करके चारों आत्नकियों को धर दबोचा। इन आतंकियों का मकसद पंजाब में हिंसा का माहौल बनाने का था। इस कार्य को अंजाम देने के लिए ये खालिस्तान टाइगर फाॅर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेसन के साथ मिलकर टारगेटेड किलिंग को अंजाम दे रहे है।
गिरफ़्तारी:
एसपी से मिली जानकारी के मुताबिक इन्हे पकड़ने के लिए सीआईए-1 और साइबर सेल की टीम को लगाया गया था। शनिवार दोपहर बाद मोहना पुलिस न्यायालय से सर्च वारेंट लेकर गांव जुआं पहुंची। तब तक सीआईए-1 के प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेन्दर सिंह पुलिस की एक टीम के साथ आंतंकितो को गांव जुआं में घेर चुके थे। वारंट मिलते ही पुलिस ने सागर के घर में घुसकर सबसे पहले सुनील उर्फ़ पहलवान को धर दबोचा, जिसके पास पुलिस को एक अमेरिका निर्मित पिस्तौल मिली। उसके बाद विदेशी पिस्तौल के साथ जतिन को पकड़ा।उसके बाद छत पर बने कमरे से सागर उर्फ़ बिन्नी को एक एके-47 और 56 जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया। सागर उर्फ़ बिन्नी पर पहले से भी मुकदमा चल रहा है यह एक शातिर अपराधी है।
सम्पर्क:
छानबीन के दौरान सामने आया की इनके सीधे संपर्क आतंकी गुरजंट सिंह उर्फ़ जंटा (ऑस्ट्रेलिया), आतंकी लखवीर सिंह रोड़(पाकिस्तान) और आतंकी हरदीप सिंह निज्जर, आतंकी अर्शदीप सिंह डाला(कनाडा) से थे। अब इन आतंकियों को 8 दिन के लिए रिमांड पर रखने का आदेश मिला है, पुलिस इनसे लगातार जानकारी हाशिल करने की कोशिश कर रही है और पूछताछ जारी है।
निष्कर्ष:
आतंकी संघठन, विदेशी आतंकियों से संपर्क होने के कारण हरयाण सोनीपत से 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास पर्याप्त मात्रा में हथियार और कारतूस मिले। 8 दिन के रिमांड आर्डर मिलने पर पुलिस इनसे लगातार जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
Very nice
ReplyDeleteThnks🙏
Delete