फोटो एडिटिंग करने के लिए 5 मजेदार और एक दम फ्री ऍप्लिकेशन्स

दोस्तों आज के समय में फोटो एडिटिंग का क्रेज लोगो के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर कोई चाहता है उसकी फोटो हर जगह (instagram, twitter, whatsapp, facebook, internet) बिलकुल सूंदर और सबसे हटके लगे। और इसी के चलते बहोत सी ऍप्लिकेशन्स का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को सजाने और सवारने में लगे रहते है। 

लेकिन कुछ एप्लीकेशन ऐसी है जिनके बारे में सायद आप नहीं जानते होंगे। इन ऍप्लिकेशन्स का प्रयोग करके आप एक दम हटके फोटो एडिटिंग कर सकते है। 

5 फोटो एडिटिंग की फ्री ऍप्लिकेशन्स>>>


Faceapp:-

फोटो एडिटिंग करने के लिए यह एप्लीकेशन बहोत ही बेहतरीन और लाजवाब है। इस एप्लीकेशन प्रयोग करने के लिए हमें कोई अलग से चार्ज नहीं देने पड़ते यानि आपकी जेब से बिना एक भी पैसा खर्च किये आप बढ़िया सी फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। 

यह एप्लीकेशन IOS और Android दोनों के लिए तैयार की गई है। इस एप्लीकेशन को बनाने वाली कंपनी का नाम वायरलेस लैब है। 


यह एप्लीकेशन हम बड़ी आसानी से और फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस एप्लीकेशन के बारे में official jankari लेने के लिए इस पर क्लिक करें। 

Features:-

Make-up, Smiles, Hair Colors, Hairstyles, Glasses, Age, or Beards, Filters, Lens Blur, and Background Changing, along with Overlays Tattoos and Vignettes, also change the appearance of Male to Female or vice versa. 

Picsart:-

इस एप्लीकेशन की तो जितनी तारीफ की जाए उतना ही कम है। बिना किसी पैसे के और बिना किसी चार्ज के टॉप लेवल की एडिटिंग करना इस एप्लीकेशन से संभव है। 

यह एप्लीकेशन IOS और Androids दोनों के लिए बनाई गई है और इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना और प्रयोग करना दोनों ही बहोत आसान है। 

यह एप्लीकेशन एक प्राइवेट कंपनी के द्वारा बनाई गई है। इस एप्लीकेशन के खोजकर्ता है, Hovhannes Avoyan, Artavazad Mehrabyan, Mikayel Vardanyan हैं। 

Features:-

There are so many features of picsart are here some of the best features are Photo Editor, Pictures Effects, Video Editor, Collage Making, Sticker Maker+Free Stickers, Photo Effects with so many Filters, Drawing Tools, Replay and Picsart Gold. 


Snapseed:-

यह एप्लीकेशन अपने आप में ही एक अलग एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन में आपको अच्छी प्रोफेशनल एडिटिंग के लिए प्रयोग होने वाले सभी फीचर्स मिल जाएंगे। 

इस एप्लीकेशन का भी कोई चार्ज / एक भी पैसा आपकी जेब से नहीं लगने वाला क्योकि इसका प्रयोग बिलकुल फ्री है। 


इस एप्लीकेशन को बनाने का श्रेय Nik Software को जाता है लेकिन आज के दिन यह एप्लीकेशन गूगल द्वारा संचालित है और इस पर गूगल का ही अधिकार है। 


Features:-

This application contains so many fratures that are not possible to count here. This application is used world wide for photo editing and used by every professional editor. Because it is very easy to use and have multiple features, such as background change, expand the area of photo with smart transitive, lens blur, vignette, noir, glamour glow, etc. To know more features about this you can click here FEATURES 


Lightroom:-

 जिस प्रकार नाम से ही पता चल रहा है लाइट रूम मतलब आपकी फोटोज में चमक दाल देता है यह एप्लीकेशन। जैसा की आप जानते ही हो यहा आपका एक भी पैसा खर्च नहीं होगा और आप बेहतरीन तरीके की फोटो एडिटिंग बड़े ही आसानी से कर पाओगे। 

यह आप्लिकेशन भी बाकि ऍप्लिकेशन्स की तरह IOS और Androids के लिए त्यार की गई है। 

इस एप्लीकेशन के निर्माता कोई एक इंसान नहीं बल्कि पूरा एक सिस्टम है, जिसका नाम Adobe System है। 

Features:-

Like other applications this app also have major features. This application makes your photo bright and more HD. So it is very helpful for our editors team to increase the resolution of and photo. We can change the adjustment of our photo like brightness, contrast, smoothness, temperature, saturation, etc. There are so many features which are not possible to cover here.
  

Autodesk Sketchbook:-

यह एप्लीकेशन आमतौर पर ड्राइंग करने के लिए  जाती है लेकिन हम इसका प्रयोग फोटो एडिटिंग के लिए भी कर सकते हैं। 

इस एप्लीकेशन का प्रयोग मुख्य रूप हम फोटो पर ड्राइंग करने के लिए किया जाता है जैसे दाढ़ी का डिज़ाइन, बालो का डिज़ाइन इत्यादि। 

यह आप्लिकेशन भी बाकि सभी ऍप्लिकेशन्स की भांति प्रयोग की जा सकती है क्योकि इसे भी IOS और Androids के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह बिलकुल फ्री में प्रयोग की जाने वाली एप्लीकेशन है। 

Features:-

Like other application it is also used free of cost and there is not a single charge for this. We can use this mainly for drawing. But the main reason in behind the wide use of this application is smoothing and draw hair styles and beared styles of any photo. 






No comments:

Post a Comment