बिना आवेदन नहीं होगी आपके पशु की एंट्री पहले ही जान ले ये बातें

भिवानी में होने वाले पशु मेले के लिए कैसे करवाएं अपने पशुओं एंट्री, क्या क्या है जरूरी.........

जैसा की आप सबको पता है की हरियाणे के जिला भिवानी में लगने जा रहा है राज्य का बहोत बड़ा पशु मेला। जिसमें दूर दूर से किसान और पशुपालक अपने अपने पशुओं को लेकर आएँगे। 
   
आपको बता दें की हरियाणा के कुरुक्षेत्र के बाद अब भिवानी में भी अब पशु मेले का आयोजन होने जा रहा है। यह मेला 25 फरवरी से 27 फरवरी तक भिवानी के सेक्टर 13 के सामने खाली पड़े मैदान में लगेगा। इस मेले में कुल 12 प्रजातियों को शामिल किया गया है जो इस प्रकार हैं गाय, भैस, बैल, खागड़, भेड़, बकरी, मेंढे, ऊट, घोड़े, सूअर, और गधे।
सभी किसान भाई और पशुपालक अपने अपने पशुओं को लेकर प्रदर्शनी में शामिल हो सकतें हैं। पशुओं को मेले में शामिल करने के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करवाना अनिवार्य होगा नहीं तो पशुओं का प्रवेश वर्जित हैं।
 

कैसे करवाए पशुओं का आवेदन??  

इस मेले के हाइर ऑथोरिटी  डायरेक्टर ने बताया की पशुओं का ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया की "यह आवेदन हमारे पशु चिकित्सकों के स्तर पर होगा, चिकित्सक जो फॉर्म भरेंगे वो हमारे पास भेज देंगे और हम उनका ऑनलाइन आवेदन कर देंगें।" साथ ही उन्होंने बताया की 24 तारीख तक पशु मेले के स्थान पर पहुंच जाने चाहिए ताकि सभी पशुओं को उनके नंबर दे दिए जाए जिसके बाद वो इन नंबरों से ही जाने जाएंगे।
 

किस पशु चिकित्सक से करवाए आवेदन??

यह आवेदन आप अपने इलाके के किसी भी वीएलडीए सर्जन से करवा सकते हैं। जिसके बाद वो आपके आवेदन को ऑनलाइन माध्यम से हेडक्वाटर पंचकूला भेज देगा। ताकि आगे का पंजीकरण हो सके।

पंजीकरण के बाद मेले में कैसे ले पशुओं के नंबर?? 

जब आप पशुओं को लेकर मेले में पहुंच जाएंगे तो वहा हर जिले के अलग अलग काउंटर बने होंगे। वहाँ आप अपने जिले वाले काउंटर पर जाकर अपने पंजीकरण का फॉर्म दिखाकर नंबर ले सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment